चौपारण प्रखण्ड के ग्राम बेढ़्ना बारा में दो पक्षों में मामूली विवाद में मारपीट हो गई । जिससे दोनों पक्षों से 10 लोग घायल हो गए , जिसमें एक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही हैं,घायलों को चौपारण राजकीय अस्पताल में भर्ती किया गया प्राथमिक उपचार के बाद हजारीबाग रेफर कर दिया गया घटना के संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकारी चापाकल लगाने को लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई यह घटना में ग्राम बारा के प्रभात कुमार पिता कारू साहू दीपक कुमार पिता कारू साव, कारू साव, पिता स्वर्गीय धर्म साव गायत्री देवी,पति कारू साव, सकलदेव साव, पिता खुशी साव, इंद्रदेव साव, पिता खुशी साव, मुनिया देवी, पति प्रयाग साव,एवं सतीश कुमार,पिता अर्जुन साव,आदि शामिल है सभी का इलाज सामुदायिक अस्पताल चौपारण में किया गया इसमें गंभीर रूप से घायल प्रभात कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद हजारीबाग रेफर कर दिया गया । इस संबंध में इलाज कर रहे प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर भुवनेश्वर गोप ने बताया कि अन्य सभी को मामूली चोटे आई हैं जिन्हें इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया वही प्रभात कुमार को गंभीर चोट लगी है स्थिति नाजुक है इससे पहले दोनों पक्षों के द्वारा चौपारण थाना में मामला दर्ज कराया गया हैं पूछे जाने पर थाना प्रभारी स्वपन कुमार महतो ने बताया कि मामले की गहनता पूर्वक जांच की जा रही है जांच उपरांत दोषियों पर करवाई की जाएगी ।
माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन
माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन*