धनबाद :रविवार की देर रात धनसार थाना क्षेत्र डहुआटाड़ में धनसार पुलिस ने 30 पेटी गांजा लदा ट्रक पकड़ा। जानकारी के अनुसार धनसार थाना क्षेत्र में विगत दिनों से नेपाल, बिहार आदि जगहों से गांजा लाकर अवैध कारोबार किया जाता रहा.पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां गाजा खपाया जा रहा है। इन दिनों गांजा की चपेट में आकर कई युवा बर्बाद हो रहे हैं। बता दे धनसार गांधी रोड मनईटांड़ इन क्षेत्रों में गांजा की तस्करी धड़ल्ले पर है। इससे पहले मनइईटांड़ से गांजा तस्करी में दो को जेल भी भेजा जा चुका है।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।