बिजली की आंख- मिचौली से हजारीबाग वासी परेशान हैं। लगातार कई महीनों से बिजली की आपूर्ति में गिरावट आने से पीक आवर में ब्लैकआउट जैसी स्थिति क्षेत्र में बन जाती है। इसके सुधार को लेकर सदर विधायक मनीष जायसवाल द्वारा लगातार प्रयासरत होने के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा है। इसे लेकर विधायक मनीष जायसवाल ने विगत दिनों अपने आधिकारिक फेसबुक आईडी से शहर की पूर्ण ब्लैकआउट की तस्वीरें पोस्ट करते हुए बिजली विभाग और झारखंड सरकार को चेतावनी हुए सड़क पर उतरकर जनहित में आंदोलन करने की चेतावनी दी थी। विधायक श्री जायसवाल इसे अमल करते हुए बिजली विभाग के की व्यवस्था और लगातार बिजली कटौती की समस्या को लेकर आगामी 05 जुलाई 2021 को जूलू पार्क स्थित बिजली विभाग के महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना पर बैठने की घोषणा भी कर दी है ।
इधर शुक्रवार को बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता संजय कुमार, कार्यपालक अभियंता पंचानन सिंह और टीआरडब्ल्यू के कार्यपालक अभियंता नवलेश कुमार सिंह से सदर विधायक मनीष जायसवाल से अपने कार्यालय कक्ष में स्थिति में सुधार को लेकर लम्बी चर्चा- परिचर्चा की। विधायक श्री जायसवाल ने कटकमदाग प्रखंड स्थित खपारियावां सबस्टेशन 33 केवीए का लाइन गांव के बीचो बीच ले जाने से स्थानीय लोगों में दुर्घटना की आशंका बनी रहने, शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति घंटों बाधित रहने, ट्रांसफार्मर जलने पर बदलने में महीनों का समय लगने, विभिन्न स्थानों पर बिजली तार की जर्जर अवस्था में बनी रहने, शहर में अंडरग्राउंड लेबलिंग का कार्य अबतक लंबित रहने, नई सरकार आने के बिजली का विकास कार्य और मेंटेनेंस कार्य लगभग ठप्प होने जैसी समस्याओं से रूबरू कराते हुए तत्काल इसके निदान की दिशा में कार्रवाई करने की मांग की, ताकि आम- आवाम बिजली की परेशानियों से मुक्त हो सके और उन्हें सहूलियत मिले।
जामताड़ा में मुसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
जामताड़ा में मुसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त