श्रमिक चौक, सिटी सेंटर सहित अन्य स्थानों पर उपायुक्त ने किया कंबलों का वितरण




उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने आज देर शाम विभिन्न चौक चौराहों पर जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया।उन्होंने बताया कि लगातार गिर रहे तापमान और भीषण ठंड को देखते हुए आज देर शाम विभिन्न चौक चौराहों का निरीक्षण किया। इस दौरान जरूरतमंदों के बीच कंबलों का वितरण किया गया। साथ ही लोगों को ठंड से राहत दिलाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था की गई है।उन्होंने रेलवे स्टेशन, श्रमिक चौक, सिटी सेंटर चौराहा, बस पड़ाव, रणधीर वर्मा चौक, सदर अस्पताल सहित अन्य जगहों पर कंबल का वितरण किया।

Related posts