सिद्धार्थ कम्पैशन ट्रस्ट के विवेक कल्याण ने टिकाबिधा कि लडकी दरोगा बनने पर शुभकामनाएं



गया के बौधगया मे टिकाबिधा के मुरारी सिह चंद्वशी की सुपुत्री बरखा सिह ने बिहार मे दरोगा निकाली है इससे परिवार के साथ साथ बोधगया का भी सम्मान बढाई है यह कहना है सिद्धार्थ कम्पैशन ट्रस्ट के विविके कल्याण ने कहा है आगे कहा की बरखा सिह को बधाई देने वाले मै गया नगर विधायक डा प्रेम कुमारा ने भी दिए है बरखा सिह मानव भारती से हाइस्कूल एव गया कौलेज बे स्नातक की शिक्षा ग्रहण कर आज इस मुकाम पर पहुची है जौ बोधगया का सम्मान की बात है

Related posts