जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज दिनांक 13 मार्च 2022 को आने वाले होली और सब ए बरात पर्व को लेकर सोनो थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता सोनो अंचलाधिकारी राजेश कुमार और सोनो थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम के संयुक्त नेतृत्व में की गई बताते चलें कि आने वाले होली पर्व और सब ए बरात पर्व को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि होली पर्व शांति का प्रतीक होता है इसे फूहड़ता के साथ नहीं मनाए ।

आपसी सद्भावना और प्रेम के साथ मनाए जाने वाले यह पर्व लोगों के बीच शांति और प्रेम का संदेश देती है । एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर उसका मुंह मीठा करते हुए गले मिलना हमारे भारतवर्ष की परंपरा की पहचान है । होली और सब ए बरात ऐसी मनानी चाहिए कि आने वाले पीढ़ियों और क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर इसकी मिसाल पेश हो , ताकि लोग यहां के पवॅ प्रेम की गाथा को एक मिसाल के रूप में देखें और उसका अनुसरण करने का प्रयास करें । हमें आपस में इस तरह मिलकर पर्व और त्यौहार को मनाना चाहिए कि लोगों को पता ही नहीं चले कि यह त्यौहार हिंदुओं का है या मुस्लिमों का हमारा सोनो प्रखंड ऐसा होना चाहिए ताकि लोग को यहां की गलतियों ढूंढने में समय बीत जाए पर गलतियां ढूंढ ना पाए ।

सोनो थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि डीजे पर प्रतिबंध है रहेगा । अश्लील और फूहड़ गाना नहीं बजनी चाहिए कोविड के बाद यह हमारा पहला त्यौहार है जो हम लोग स्वतंत्र होकर पूरी आजादी के साथ मनाने जा रहे है । खास कर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो का यह प्रयास और कर्तव्य होना चाहिए कि क्षेत्र मे शांति स्थापित करने के लिए प्रशासन के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलना चाहिए ताकि क्षेत्र मे शांति बनी रहे ।सोनो एसआई उपेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि अगर क्षेत्र के लोग शराब से तौवा कर ले तो सोनो प्रखंड की जनता से बेहतर प्रदर्शन और क्षेत्र का नही हो सकता है ।
अतः हम सभी क्षेत्र की जनता से अपील करते है कि होली शोर मे नही संगीत मे मनाएं। ताकि शोर संगीत मे त्यौहार अच्छे से बीते और प्रशासन को किसी कायॅ के लिए मजबूर न होना पडे । अंचलाधिकारी राजेश कुमार व थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम की मौजूदगी में आयोजित बैठक में शांतिपूर्ण वातावरण मे होली मनाने की अपील की गई। अंचलाधिकारी ने कहा कि होली सद्भाव और आपसी मिलन का त्योहार है । इसे शांतिपूर्ण मनाने के लिए प्रशासन पुरी तरह मुस्तैद है । सार्वजनिक स्थल पर भीडभाड होने की वजह से क्षेत्र के जनप्रतिनिधि का यह कर्तव्य होना चाहिए कि समाज के लोगो को समझा-बुझाकर कर शांतिपूर्ण वातावरण स्थापित कर होली मनवाया जाय ।


इसके अलावे हुडदंग पर पुरी तरह से रोक है ।कोई भी व्यक्ति अगर शराब पीकर उत्पात मचाते देखे गए या पकडे जाने पर जेल की हवा खानी पडेगी । वहीं थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने कहा कि किसी भी हालत में होली के दौरान कानून व्यवस्था का पालन करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखना है। मनचलों, असामाजिक तत्वों पर पुलिस की नजर रहेगी। कहीं पर असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जाता है तो इसकी सूचना प्रशासन को तुरंत दें। थानाध्यक्ष ने तमाम लोगों से प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। एस आई उपेंद्र कुमार सिंह ने उपस्थित पदाधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सामाजिक समरसता के लिए पूर्ण रूप से पुलिस प्रशासन को सहयोग किया जाएगा।

शरारती तत्वों के बारे में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रशासन को सूचना दी जानी है । ताकि समय रहते उस पर लगाम लगाया जा सके । यह सभी जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है अगर इसमें किसी भी प्रकार की शिकायत पुलिस प्रशासन को मिलती है तो पुलिस प्रशासन उन सभी चिन्हित व्यक्तियों के ऊपर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने के लिए मजबूर होगी ।बैठक में एसआई उपेंद्र कुमार सिंह, बलथर पंचायत के पुवॅ मुखिया ललित नारायण सिंह, सहित लोहा पंचायत के सरपंच विश्वविजय सिंह, बिभूति सिंह, सरपंच प्रतिनिधि मकबूल अंसारी, मिथिलेश पांडेय, मुखिया प्रतिनिधि दिगंबर पांडेय, सोनो सरपंच मिट्ठू यादव, सत्तार मिया , भीम पांडेय, संजय सिंह, चंद्रशेखर प्रसाद मंडल, केदार मंडल, संजीव सिंह, निजाम अंसारी , समसुद्दीन मियां , चंद्रदेव पासवान चंद्रशेखर प्रसाद कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

