जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो किसान भवन में आज प्रखंड उद्यान पदाधिकारी के द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया बताते चलें कि जिला बागवानी विकास समिति के द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत शनिवार को स्थानीय कृषि भवन में प्रखंड के किसानों का एक दिवसीय कार्यशाला व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन
लोहा पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष जमादार सिंह ने किया। प्रशिक्षण शिविर में मौजूद किसानों को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।बताया गया कि सूक्ष्म सिंचाई एक उन्नत सिंचाई प्रणाली है जिसके द्वारा पौधे की जड़ क्षेत्र में विशेष रूप से निर्मित प्लास्टिक पाइप द्वारा कम समयांतराल पर पानी दिया जाता है।इसमें पारंपरिक सिंचाई की तुलना में 60 फीसद कम जल की खपत होती है।
इस प्रणाली अंतर्गत ड्रिप सिंचाई पद्धति स्प्रिंकल सिंचाई पद्धति एवं रेनगन सिंचाई पद्धति उपयोग किया जाता है। इस प्रकार की सिंचाई प्रणाली से फसल की उत्पादकता में 40 से 50 फीसद की वृद्धि तथा उत्पादन की गुणवत्ता उच्च होती है। साथ ही खरपतवार के जमाव में
60 से 70 फीसद की कमी होती, जिससे मजदूरों की लागत में भी कमी तथा पौधों पर रोग के प्रकोप में भी कमी आती है। प्रखंड उद्यान पदाधिकारी अश्वनी पांडेय, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक मनोज सिंह ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी किसानों को दी। मौके पर कृषि समन्वयक दिलीप कुमार,किसान सलाहकार अरुण कुमार राम, निरंजन कुमार, संजीत कुमार, धर्मेंद्र कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, दिलीप कुमार रविदास सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।