कुछ कहासुनी को लेकर दबंगों ने मारपीट कर सोनो बाजार निवासी अधेड़ का सिर फोड़ा

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट


जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो बाजार में रात्रि में एक मारपीट का मामला उजागर हुआ है बताते चलें कि थाना क्षेत्र से दबंगों द्वारा मारपीट कर एक अधेड़ का सिर फोड़ देने का मामला सामने आया है। घायल अधेड़ को स्वजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया गया है। इस बाबत घायल कन्हाई साह उर्फ कन्हाई ठठेरा ने गांव के ही विक्की साह, राहुल कुमार, दिनेश साह बच्ची देवी, अंजुला देवी को आरोपित करते हुए सोनो थानाध्यक्ष को आवेदन दिया है। दिए आवेदन में कन्हाई ने बताया कि उक्त सभी आरोपितों ने बेवजह उसके साथ गाली गलौज किया व विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। लोहे की राड से मारकर उसका सिर फोड़ दिया। बचाने आई पत्नी और नतनी के साथ भी मारपीट की। उक्त आरोपितों ने उन लोगों को जान मारने की धमकी भी दी है।

Related posts