पहले से घात लगाकर बैठे तीन युवको मे एक ने जबरन मांग में सिंदूर भर कर दुष्कर्म का किया प्रयास सोनो थाना मे मामला दर्ज

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट






जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत एक गांव मे शौच के लिए गई एक 18 वर्षीय युवती की मांग में जबरन सिंदूर भरने व दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवती ने गांव के ही विकास कुमार,मनोज कुमार व सनोज कुमार पर उक्त मामले में आरोपित करते हुए सोनो पुलिस को आवेदन देकर केस दर्ज करवाया है। पीड़िता ने कहा है कि शुक्रवार शाम में घर के बगल के नदी में अपने तीन छोटी छोटी बहनों के साथ शौच करने गई।शौच करके वापस घर लौटने के क्रम में पूर्व से घात लगाये गांव के विकास कुमार, मनोज कुमार व सनोज कुमार ने उसे आगे बढ़कर पकड़ लिया।उसके बाद विकास ने जबरन उसकी मांग में सिंदूर डाल दिया। उसके बाद उसका साथी मनोज व सनोज ने मोबाइल से उसका फोटो खींचा।पीड़िता ने बताया कि जब वह हल्ला करने लगी तो तीनों चाकू के बल पर खींच कर झाड़ी में ले गया।उसके बाद विकास ने उसका कपड़ा फाड़ दिया तथा उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। घटना के दौरान उनलोगों ने डरा धमका कर उसकी तीनो बहनों को वहां से भगा दिया था। तीनो बहनें भाग कर घर पहुंची व घटना की सूचना परिजनों को दी ।सूचना मिलते ही मेरे पिता व भाई घटना स्थल पर पहुंचे तब तीनो लड़का वहां से भाग गया।पिता व भाई के आने में थोड़ा भी बिलम्ब होता तो उसकी अस्मत लूट जाती ।तीनो मनचलों ने भागते भागते यह भी धमकी देते गया कि मैंने तुम्हारी मांग में सिंदूर भरकर तुमसे शादी की है। तुम्हें छोड़ेंगे नहीं। आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Related posts