चलकुशा:- प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चौबे रेलवे स्टेशन के डाउन लूप लाइन में विगत कुछ महीनों से एक मालगाड़ी ट्रेन को रेलवे अधिकारियों ने खड़ा कर रखा है जिससे यत्रियों को काफी परेशानी हो रही है। यत्रियों का कहना है कि यह ट्रेन ऐसे जगह पर महीनो से खड़ी रखी गई है जहाँ प्रतिदिन हज़ारों यत्रियों को ट्रेन के नीचे से पास करना पड़ता है ।जो खतरे से खाली नही है। इस मार्ग से वृद्ध महिला एवम बच्चों का भी आवागमन होता रहता है। इस संबंध में कुछ ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत स्टेशन प्रबंधक से की गई किंतु समस्या जस की तस बनी हुई है। समस्या से स्टेशन प्रबंधक को अवगत कराने वालों में अशोक यादव ,मथुरा यादव,अशोक चौधरी, सहदेव यादव, राजेश यादव आदि लोगो शामिल थे।
माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन
माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन*