लोयाबाद सेद्रा मे मंगलवार की रात अज्ञात चोरों के द्वारा बीसीसीएल के चानक दो से पंद्रह फिट लंबी केबल तार चोरी कर लिया गया

लोयाबाद -:लोयाबाद सेद्रा मे मंगलवार की रात अज्ञात चोरों के द्वारा बीसीसीएल के चानक दो से पंद्रह फिट लंबी केबल तार चोरी कर लिया गया । वहीं ग्रामीणों ने केबल चोरी होने के संबंध में बताया कि कुछ महीनों से लोयाबाद क्षेत्र में पुलिस से ज्यादा चोर सक्रिय दिख रहे है ।आपको बताते चलें कि विगत एक सितंबर को लोयाबाद सात नंबर से अज्ञात चोरों के द्वारा बीसीसीएल के ट्रांस फार्मा रूम से पंद्रह फिट लंबी केबल तार को चोरी कर लिया गया था। वहीं इन दिनों चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है बीते 26 अगस्त को भी लोयाबाद आठ नंबर शराब दुकान के पीछे झारखंड स्टेट की तार चोरी करने आए थे इसी क्रम में झारखंड स्टेट का लोहे का पोल एक ग्रामीण के घर में गिरने से घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था 16 घंटा लाइन बाधित रहा ।हजार घरों की आबादी अंधेरे में जीने को विवश थी वही आज फिर से अज्ञात चोरों द्वारा केवल काट लेने से अंधेरे जीवन व्यतीत करना पड़ेगा और वहां के ग्रामीणों को पानी की समस्या से झुझना पड़ेगा ।
।। हालाकि की लोयाबाद क्षेत्र में अपराधियों पर नकेल कसने में लोयाबाद प्रशासन पूरी तरह से विफल है यही वजह है कि लोयाबाद क्षेत्र में आए दिन चोरी, हत्या ,लूट ,छिनतई आदि जैसी घटनाओं को अपराधियों द्वारा अंजाम दिया।

Related posts