जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे छापेमारी के दौरान सोनो से जमुई उत्पाद विभाग की टीम ने 3 लीटर देसी शराब के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया , साथ ही एक बाइक को भी जप्त किया है वही गिरफ्तार दोनों युवक को कागजी कानूनी प्रक्रिया के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया । बताते चले कि शराब के साथ गिरफ्तार युवक की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के जुगाड़ीह गांव निवासी राजू कुमार और खैरा थाना क्षेत्र के मझगाॅय गांव निवासी सिंटू मांझी के रूप में की गई है । बताया जाता है कि राजू कुमार के किसी रिश्तेदार का तिलक समारोह था जिसको लेकर दोनों युवक 3 लीटर देसी शराब लेकर बाइक से जा रहा था । वही उत्पाद विभाग की टीम को इस बात की भनक लग गई और वह वाहन जांच अभियान चलाने लगा इस दौरान डिक्की में रखा 3 लीटर देसी शराब बरामद किया उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि शराबबंदी को लेकर चलाए जा रहे छापेमारी के दौरान दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है ।