जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जमुई आज दिनांक 08/06/2022 को समग्र सेवा, एड के संयुक्त तत्वधान में 91वाॅ सीमा समुदायिक सांस्कृतिक शिक्षण केंद्र फतेहपुर खैरा जमुई में मुखिया पति नंदू के अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
फतहेपुर के सीमा कुमारी एवं डॉक्टर शंकर नाथ झा के हाथों फीता काटकर सीमा सामुदायिक संस्कृत शिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया l उर्मिला कुमारी के द्वारा स्वागत गीत गाकर
अतिथियों का स्वागत किया गया फिर समाज सेवी संगठन के सचिव मकेश्वर रावत ने सभी बच्चियों के शिक्षा एवं उसके कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दिए । सभी उपस्थित अतिथि
और सम्मानित अभिभावक द्वारा बच्चे तथा बच्चियों का मनोबल बढ़ाया l इन्होने बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के बिचारो
पर चले और फुले भाई का कहा कि शिक्षा विकास का सबसे बड़ा औजार है यदि इंसान शिक्षित हो जाते हैं तो उनके सबसे बड़ा मित्र शिक्षा है जो हम के साथ रहते हैं और सहयोग करते हैं l
साथ ही सभी को कॉपी कलम देकर सम्मानित भी किए । इस अवसर पर डॉक्टर सह समाज सेवी एसएन झा सभी लड़कियों को प्रोत्साहित करते हुए सभी बच्चो को कहा कि पढ़ो हमलोग तुम्हारे साथ हैं पढ़ाई में किसी भी तरह का कोई भी दिक्कत होगा तो हमलोग मिलकर सभी बच्ची को शैक्षणिक मदद करेंगे ।
नंदू मुखिया ने भी कहा कि हम मुखिया पद पर रहे या ना रहे हम यथासंभव मदद करते करेगे कभी भी बच्चे का मदद करने में हम सबसे आगे रहेंगे मुसहरी समुदाय के वार्ड सदस्य शिक्षा सेवीका लक्ष्मी देवी ने भी कहा की हम अपने
कार्य को बखूबी से निभाएंगे और हमारे गांव के जो बेटियां नहीं पढ़ पा रही है इन सब को मदद करेंगे । उर्मिला के प्रेरणादायक गीत
से सभी ने शपथ लिया की बीए तक पढ़ाई पूरा करने के बाद ही शादी करेंगे l इस कार्यक्रम को आज देखकर ग्रामीण एवं लड़कियों के मन में बहुत ही खुशी हुआ इन हमारे गांव में हमारे हैं मदद करने के लिए समग्र सेवा संस्था के तरफ से हम लोग का शिक्षा का दीप जलेगा इस कार्यक्रम में मौजूद 50 लड़के एवं 55 अभिभावक एवं समग्र सेवा के कार्यकर्ता प्रकाश मेहरा एवं सक्रिय कार्यकर्ता पूजा कुमारी उपस्थित थी । जिनकी देखरेख में यह सारा कार्यक्रम आयोजित किया गया । ग्रामीणों एवं बच्चों के द्वारा प्रेरणा गीत हम होंगे कामयाब गीत से कार्यक्रम का समापन किया गया l