सोनो प्रखंड के शिक्षा सेवकों ने की बकाया मानदेय भुगतान की मांग

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट



जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महादलित दलित एवं अल्पसंख्यक अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत नियुक्त शिक्षा सेवकों को बीते तीन माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। शिक्षा सेवकों का आरोप है कि जिले में आवंटन उपलब्ध है लेकिन विभागीय कर्मी की लापरवाही से उनके सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। शिक्षा सेवक संघ के जिलाध्यक्ष प्रकाश बौद्ध ने बताया है कि महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत कोई बच्चा पीछे नहीं माता भी छोटे नहीं कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम संस्था के सहयोग से शिक्षा सेवक समर कैंप का संचालन कर रहे हैं। इसके साथ ही विभाग के निर्देश पर समय-समय पर विभिन्न कार्यों के निष्पादन की भी जिम्मेदारी शिक्षा सेवकों को दी जाती है, पर अल्प मानदेय पर काम करने वाले शिक्षा सेवकों को कभी ससमय वेतन भुगतान नहीं किया जाता है।ताजा हालत है कि विभाग में आवंटन उपलब्ध है पर बीते मार्च माह से शिक्षा सेवकों के बकाए मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। ऐसे में शिक्षा सेवकों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।दुकानदार अब राशन नहीं दे रहा है।उन्होंने वरीय पदाधिकारियों से लंबित मानदेय भुगतान के साथ ही ससमय मानदेय भुगतान की मांग की है।

Related posts