चोरो ने औरैया में नकदी सहित हजारों की संपत्ति की चोरी

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट










जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बीती रात चोरो ने दिया बडी घटना को अंजाम बताते चले कि थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते एक पखवाड़े में पैरा

मटिहाना पंचायत के औरैया में चोरी की दो घटनाओं से पुलिस गश्ती पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। यहां बुधवार की रात्रि को भी चोरों ने एक घर को निशाना बनाया और नकदी सहित जेवरात व कीमती सामान ले उड़े। पीड़ित औरैया की

बिमली देवी ने बताया कि वह बुधवार की रात को खाना खाकर छत पर सोने चली गई थी, वही परिवार के अन्य सदस्य कमरे में सो रहे थे। मौके का फायदा उठाकर चोरों ने घर के पीछे का दरवाजा खोलकर घर में प्रवेश कर गया और घर में रखे बक्से व आलमीरा का ताला तोड़कर नकदी

सहित जेवरात व अन्य जरूरी कागजात ले भागे। सुबह उन्हें घटना की जानकारी हुई। चोरों ने बक्से में रखा कीमती सामान निकाल बक्से व अन्य सामानों को नजदीक ही एक खेत में फेंक दिया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।एसआई अजय कुमार,पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन की।

Related posts