प्रवेशोत्सव सह पुस्तक वितरण कार्यक्रम “अपना पुस्तकालय ” सरयू सेवा सदन बिहारी जमुई  में समग्र सेवा एवं आशा फॉर एजुकेशन के संयुक्त तत्वाधान मे

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट











सरयू सेवा सदन बिहारी जमुई में समग्र सेवा एवं आशा फॉर एजुकेशन के संयुक्त तत्वाधान में 60 बच्चों को पुरस्कार वितरित बताते चले कि आज दिनांक 15 जुलाई 2022 को वर्ग 9 एवं 10 का प्रवेशोत्सव सह पुस्तक वितरण कार्यक्रम “अपना पुस्तकालय ” सरयू सेवा सदन बिहारी जमुई में समग्र सेवा एवं आशा फॉर एजुकेशन के संयुक्त तत्वाधान में 60 बच्चों को पुरस्कार वितरित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शिशु रोग विशेषज्ञ Dr एस एन झा और BRC के बीआरपी श्री राम अनुज प्रसाद सिंह कार्यक्रम का उद्घाटन किया।अतिथियों का स्वागत करते हुए

सौम्या कुमारी ने सभी बच्चों को बिना ड्रॉपआउट किए आगे की पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। सभी बच्चों ने पड़ेंगे पढ़ाएंगे का संकल्प लिया ।बच्चों के अधिकार को बताते हुए

सौम्या कुमारी ने बताया कि हमें हर रोज विद्यालय जाकर पढ़ाई करनी चाहिए। पुजा कुमारी ने बच्चों को बिना हिचक के अपने सवाल को उसने के लिए प्रेरित किया। समन्वयक आस्तिक कुमार ने कहा कि यह अपना पुस्तकालय है।

हर बच्चा अपना पुस्तकालय का हिस्सा है ।अपनी पुस्तक तो हमें पढ़कर अगले वर्ष इसे दूसरे बच्चे तक पहुंचाना है ।इसी क्रम को हमें आगे बढ़ाने का कार्य करना है। समाजसेवी काजल कुमारी ने बच्चों को अपना लक्ष्य बनाने के लिए कहा ।बिना लक्ष्य के शिक्षा का रास्ता बहुत कठिन है।

हमें अपना लक्ष्य निर्धारित करना होगा। और उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयास करना होगा। BRC के श्री राम अनुज प्रसाद जी संस्था को धन्यवाद देते हुए कहा कि हर बच्चे के हाथ में किताब है ।तो हम सबकी जिम्मेदारी है कि हर बच्चा विद्यालय आए। नियमित रूप से पढ़ाई करें और आगे बड़े।मुख्य अतिथि के रुप में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एसएन झा ने कहा कि पुस्तक ही हमारी सबसे अच्छी दोस्त है। हमें प्राप्त पुस्तक का पूरा लाभ उसे पढ़ कर लेना चाहिए ।


संस्था सचिव ने सभी का धन्यवाद देते हुए कहा कि शिक्षा अनमोल है। इसलिए समय रहते हमे शिक्षित होकर एक जिमेददार नागरिक बनकर अपने देश के विकास में मदद करना चाहिए ।कार्यक्रम में प्रकाश , प्रदीप , रोहित अर्जुन ,अमृता , सनोज, बिंदु , पूजा, कुमुद, उर्मिला सहीत 25 से ज्यादा सांस्कृतिक शिक्षण केंद्र के शिक्षक मौजूद थे।

Related posts