जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लखनक्यारी पंचायत में आवास सहायक पर आवास योजना में अवैध राशि मांगने का लगाया आरोप बताते चलें कि प्रखंड अंतर्गत आवास योजना में लाभुकों से अवैध रूप से उगाही कर उसे आवास आवंटन किए जाने का मामला उजागर हुआ है । जिसे लेकर लखनक्यारी पंचायत अंतर्गत चाननटाँड का मामला सामने आया है । चाननटाँड निवासी दोनो पैर से दिव्यांग विजय कुमार दास तथा खुददु दास ने अपने पंचायत लखनक्यारी के आवास सहायक प्रदीप कुमार दास

पर आवास योजना का लाभ देने के लिए अवैध राशि मांगने का आरोप लगाया है विजय दास ने यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने अवैध राशि के बल पर उसके गांव के ही ऐसे परिवार को आवास योजना का लाभ दिया है जिन्हें पूर्व में आवास योजना का लाभ मिल चुका था । पहले उसके पत्नी को आवास दिया गया फिर उसके बाद उसकी पति के नाम भी आवास दिया जा चुका है । जबकि हमें उस समय से आज तक नहीं दिया गया और जब इस बात का खुलासा हुआ तो फिर आवास सहायक द्वारा विजय दास को बुलाकर कहा गया कि तुम ऑफिस का खर्चा दे दो तो तुम्हें आवास दे दिया जाएगा । इस बात को लेकर विजय ने बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के कार्यालय में 22 जुलाई को एक आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया है ।

आवेदन में उसने बताया कि उसकी माता अकली देवी के नाम पर मुख्यमंत्री आवास योजना की सूची में दर्ज है लेकिन उसकी प्रक्रिया करवाने के लिए आवास सहायक ₹20000 अवैध रूप से मांग रहे हैं । आवेदन में बताया है कि उसके अपने ही गांव के गुड़िया देवी पति बिरजू दास और सोनम देवी पति बजरंगी दास को मिले आवास योजना को अवैध बताते हुए शिकायत दर्ज किया है उन्हें आवास योजना का लाभ और को मिला था आवास योजना का लाभ दिया गया ये सारी बात एक पत्र के माध्यम से दिया गया है । इस विषय पर आवास सहायक ने बताया कि सारे आधार निराधार है इसमे कोई सत्यता नही है । अब यह जांच का विषय है और आगे क्या कार्रवाई की जाती है या तो आने वाला वक्त ही बताएगा फिलहाल यह मामला मुख्यमंत्री के साथ भेजा जा चुका है ।

