जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को एनएच 333 सोनो चकाई मार्ग पर खपरिया चौंक पर पिकअप और कार की टक्कर में एक मवेशी सहित दो लोग घायल हो गए।
बताया जाता है कि एक स्विफ्ट डिजायर कार समस्तीपुर से देवघर जा रही थी, वही पिकअप चकाई से सोनो की ओर आ रहा था।
इसी दौरान खपरिया चौक पर सड़क पार कर रही एक मवेशी को बचाने के क्रम में कार व पिकअप अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गई। टक्कर के बाद पिकअप सड़क किनारे स्थित
एक दुकान में घुस गई, जिससे दुकान क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं मवेशी भी घायल हुआ। इस दुर्घटना में समस्तीपुर का मुकेश कुमार सिंह व मणिकुरा का मनोज यादव घायल हो गया
।गंभीर रूप से जख्मी मनोज यादव को स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल झाझा लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डा एनके सिंह के द्वारा बेहतर इलाज के लिए उसे जमुई रेफर कर दिया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही एसआई एस एन पाठक पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया।