आजादी के अमृत  महोत्सव पर आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन पर चलाया स्वच्छता अभियान

जमुई ( झाझा ) से व्यूरो रिपोर्ट


जिले के झाझा–आजादी के अमृत महोत्सव के तहत झाझा आरपीएफ की ओर से गुरूवार को स्टेशन परिसर मे स्वच्छता अभियान चलाया गया।इस दौरान आरपीएफ पोस्ट से लेकर प्लेटफार्म पर आरपीएफ के अधिकारी एवं जवानो ने सामूहिक रूप से हाथो मे झाडू पकडकर साफ सफाई किया।स्वच्छता अभियान की अगुवाई आरपीएफ इंस्पेक्टर निधि दीक्षित ने किया।इस दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर ने प्लेटफार्म पर मौजूद रेलयात्रियो को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया साथ ही रेलवे स्टेशन पर तैनात अधिकारियो-कर्मचारियो को भी रेलवे स्टेशन परिसर के साथ अपने अपने आसपास के क्षेत्रा मे सफाई बनाने के लिये प्रेरित किया।आरपीएफ इंस्पेक्टर ने लोगो को जागरूक करते हुये कहा कि अगर अपने आसपास साफ-सफाई नही बनाकर रखते है तो ऐसी स्थिति मे आपके आसपास बीमारी फैंलने का खतरा बना रहेगा और उस बीमारी का शिकार आप भी बन सकते है।रेलयात्रियो को इंस्पेक्टर ने आगे बताया कि जिसतरह से अपने घरो मे साफ-सफाई रखते है उसी तरह से रेलवे स्टेशन,प्लेटफार्म,गाड़ियो मे स्वच्छता भी बनाये रखे।खान पान की बची सामग्री को इधर उधर न फेंक कर उसे डस्टबीन मे फेंके।आरपीएफ इंस्पेक्टर ने लोगो से कहा कि स्वच्छता बनाकर स्वस्थ्य रहे।

Related posts