क्षेत्र की समस्याओं के बिचार और निदान के लिए समाज के बुद्धिजीवियों को आना होगा आगे

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट



जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न क्षेत्र की समस्याओं पर विचार विमर्श करने के लिए प्रखंड के महेश्वरी व पैरा मटिहाना में बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग के पूर्व मुख्य अभियंता रमेश कुमार सिंह के नेतृत्व में बुद्धिजीवियों की बैठक आयोजित की गई।इस दौरान उन्होंने बताया कि बेरोजगारी, उच्च शिक्षण संस्थानों की कमी, उद्योग धंधों का अभाव जैसी स्थानीय समस्याओं पर किसी का ध्यान अब तक नहीं गया है। आज भी ये समस्याएं जस की तस बनी हुई है,जिससे क्षेत्र का विकास प्रभावित हो रहा है।लिहाजा क्षेत्र के लोग रोजगार की तलाश में पलायन को मजबूर हैं

तो बड़ी संख्या में बच्चे मैट्रिक व इंटर के बाद उच्च शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। मानव विकास सूचकांक (ह्यूमन डेवलपमेंट इंडेक्स) में जमुई जिला का स्थान नीचे से दूसरा है, जो हम लोगों के लिए चिंतनीय है।बैठक में प्रशिक्षित मानव बल तैयार करने पर जोर दिया गया। बेरोजगारी व पलायन को रोकने के लिए युवाओं को शिक्षित के साथ साथ हुनरमंद होना होगा। कुटीर उद्योग की स्थापना के लिए सक्षम ग्रामीणों से आगे आने की अपील की गई। क्षेत्र की बंद पड़ी महत्वकांक्षी बरनार जलाशय परियोजना के संबंध में उन्होंने बताया कि सरकार इस योजना पर भी गंभीर है।आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है

कि इस योजना का लाभ भी हमसब प्राप्त करेंगे। मौके पर शंभू दास, महादेव मंडल, पप्पू यादव, शंकर दयाल सिंह, उमेश कुमार दास, राजू मंडल,रामदेव कुशवाहा, मु असलम, मु रियासत हसन, उमाशंकर ठाकुर, राजकुमार मंडल, नरेश प्रसाद,मु इकबाल रहमान, प्रकाश सिंह, कुंदन कुमार सिंह,ओमप्रकाश गोप, राजीव कुमार, संतोष कुमार सिंह, कमलेश कुमार सिंह, परमेश्वर यादव, पुरुषोत्तम सिंह, केशव सिंह, कपिल देव सिंह आदि मौजूद थे।

Related posts