+2 हाईस्कूल सोनो के छात्रो ने अपनी समस्याओ को लेकर प्रखंड कार्यालय मे किया प्रदर्शन

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो प्लस टू राज्य संपोषित उच्च विद्यालय के छात्र छात्रों ने अपनी समस्याओं को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक आवेदन दिया है । बताते चलें कि प्लस टू हाई स्कूल में दो प्रधानाध्यापक के बीच फंसे मामले को लेकर छात्रों का जीवन गर्क

बना हुआ है । पढ़ाई नगण्य है माहौल भी आमने सामने का टक्कर दे रहा है । इन सारी समस्याओं को लेकर विद्यालय के सारे बच्चे एक आवेदन लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को देने के लिए प्रखंड कार्यालय पहुंचे जिसमें अपने कई तरह की समस्याओं को दर्शाया गया था । छात्रों का आरोप था कि विद्यालय का माहौल ठीक नहीं है , परीक्षा ली जा रही है लेकिन उसे अपना ही रोल नंबर मालूम नहीं है , परीक्षा शुल्क जमा किया परंतु रसीद नहीं मिला , कार्यालय लगातार बंद रहता है

, छात्रों ने छात्रवृत्ति राशि ही नहीं मिलने का भी आरोप लगाया है । छात्रों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से आग्रह किया कि वे इस पर ध्यान दें और विद्यालय में 2 शिक्षकों के बीच वरीयता क्रम और प्रभाव को लेकर बीते ढाई वर्षो से विवाद चला आ रहा है । इस कारण यहां शैक्षणिक और अनुशासनिक माहौल बिगड़ गया है । शिक्षकों में हमेशा ताना तानी बना रहता है और यह क्षेत्र की जनता के लिए एक बेहद दुखद संदेश दे रही है । छात्रों का भविष्य अंधेरे मे भटकता दिखाई पड़ रहा है । भगवान बचाए इस आपदा से छात्रों को ताकि उनका जीवन संवर सके चुकी वरीय पदाधिकारी को भी कई बार सारे समस्याओ से अवगत होते हुए भी कुछ ठोस कदम नहीं उठा पा रहे हैं पता नहीं किस कारण उनको भय लग रहा है या कहीं राजनीतिक दलदल मे तो नहीं फंसा हुआ है ।

Related posts