जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज सोनो थाना क्षेत्र के करमटिया गांव के पास बेहोशी अवस्था में गिरे एक युवक को परिजनों के द्वारा इलाज के लिए अस्पताल लाया गया,जहां डॉक्टरों के द्वारा युवक का इलाज किया जा रहा है।युवक की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के सोनेल गांव निवासी भुना यादव के पुत्र डब्ल्यू यादव के रूप में की गई है।परिजनों ने बताया कि युवक मिठाई दुकान में काम करने बक्सर गया था,उसके बाद वह घर आने को लेकर ट्रेन पर बैठा था लेकिन वह रात भर घर नहीं पहुंचा।उसके बाद सुबह हुई तो युवक सोनो के करमटिया गांव के पास सड़क किनारे बेहोश पड़ा था जिसे उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।फिलहाल युवक के बेहोश होने का कारण पता नहीं चल सका युवक को होश आने के बाद ही घटना की जानकारी हो पाएगी।