जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत केंदुआ स्थित मधुरेश्वरधाम मां काली मंदिर में शुक्रवार से 72 घंटे का श्रीश्री 108 अखंड हरिकीर्तन आरंभ हुआ। अखंड हरिकीर्तन को लेकर शुक्रवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई,
जिसमें 201 कुंवारी कन्याओं व सौभाग्यवती महिलाओं ने भाग लिया।कलश शोभा यात्रा केंदुआ स्थित मां काली मंदिर से निकलकर बरनार नदी घाट पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूरे विधि विधान के साथ कलश में जल भरा गया। इसके बाद कलश यात्रा पुनः मंदिर परिसर पहुंची, जहां पुरोहित बमबम झा के द्वारा कलश को स्थापित किया गया।वहीं अखंड हरिकीर्तन से संपूर्ण गांव सहित आसपास का माहौल भक्तिमय बना हुआ है।
72 घंटे के इस अखंड हरिकीर्तन की पूर्णाहुति सोमवार को हवन और भंडारे के साथ होगी। मौके पर यजमान शिवराम सिंह सहित सच्चिदानंद सिंह, चंदन कुमार, कौशल कुमार, अविनाश सिंह, कुंदन कुमार, संतोष कुमार, मनोज कुमार उर्फ छोटन सिंह आदि ने बताया कि रामधुन का आयोजन क्षेत्र के कल्याण एवं सुख शांति के लिए किया जा रहा है।