जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो थाना परिसर में शुक्रवार को सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज लिमिटेड द्वारा सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर की बहाली के लिए शिविर आयोजित किया गया।
शारीरिक जांच के बाद 22 युवकों का चयन किया गया जिनका प्रशिक्षण 10 सितंबर से एसआईएस के रीजनल ट्रेनिंग सेंटर चकाई में आयोजित होगी। एसआईएस कंपनी के भर्ती
अधिकारी चंदन कुमार चौधरी ने बताया कि चयनित युवकों को 10 सितंबर से एक माह के लिए चकाई स्थित कंपनी के रीजनल ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण समाप्त
होने के बाद सुरक्षा गार्ड एवं सुपरवाइजर के पद पर पूरे देश में किसी भी हिस्से में नौकरी के लिए भेजा जाएगा। बहाली के बाद पीएफ,पेंशन, ग्रुप इंश्योरेंस, मेडिकल, आवास,मेस प्रमोशन आदि की भी सुविधा दी जाएगी।