पीएचईडी मंत्री ललित यादव का राजद कार्यकर्ताओं ने सोनो चौक पर किया स्वागत

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज सोनो चौक पर बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री ललित यादव शुक्रवार को देवघर जाने के क्रम में सोनो चौक स्थित दुर्गा मंदिर के समीप रुके,

जहां राजद कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। मंत्री के आगमन की सूचना पर राजद प्रखंड अध्यक्ष रियासत हसन के नेतृत्व में पूर्व से ही दुर्गा मंदिर के समीप बड़ी तादाद में

राजद कार्यकर्ता एकत्रित थे। मंत्री का काफिला पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने उन्हें माला पहनाया,ढ़ोल बजाए व आतिशबाजी की। वहीं मंत्री ललित यादव ने भी सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। मौके पर राजद नेता विजय शंकर यादव,अशोक कुमार यादव, महेंद्र दास, प्रदीप बरनवाल, महेश दास,मिट्ठू यादव,जानकी यादव सहित बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related posts