रक्तरोहनिया गांव मे दो युवको को बच्चों से रास्ता पूछना पड़ा महंगा,बच्चा चोर समझ ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस ने कराया मुक्त

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रक्तरोहनिया गांव मे दो युवको को बच्चों से रास्ता पूछना बाइक सवार दो युवकों को महंगा पड़ गया। ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझ दोनो युवकों को पकड़ लिया,हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनो युवकों को मुक्त कराया। मामला थाना क्षेत्र के रक्तरोहनिया का है।दरअसल झाझा एसडीपीओ कार्यालय से सोमवार को एक बाइक से लौट रहे दो युवक रक्तरोहनियां स्कूल के समीप रास्ता भटक गए और स्कूल के बच्चों को खेलते देख उनसे बातचीत करने लगे।इसी बीच स्कूल के किसी शिक्षक ने ग्रामीणों को खबर किया कि दो अनजान युवक बच्चों को बहला फुसला रहा है।सूचना मिलते ही काफ़ी संख्या में ग्रामीण स्कूल पहुंचे और दोनों युवक पर बच्चा चोर होने का आरोप लगाकर उसे पकड़ लिया।ग्रामीणों को लगा कि युवक बच्चे को टाफी वगैरह का लालच देकर उसे चुराकर भागने की फिराक में था।ग्रामीणों ने दोनों युवक को स्कूल के एक कमरे में बंद कर पुलिस को सूचना दी।मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम युवकों को अपने कब्जे में लेकर उससे पूछताछ किया।युवको ने पुलिस को अपना पहचान पत्र दिखाया।वे चकाई प्रखंड के चौपाला और विशनपुर के निवासी है।युवकों ने पुलिस को बताया कि वे दोनों बयान देने झाझा एसडीपीओ कार्यालय गए थे और वापसी में चकाई जाने के लिए शार्टकट रास्ता के चक्कर में वे रास्ता भटक गए।रक्तरोहनिया के समीप विद्यालय के बाहर कुछ बच्चों को देख उनसे रास्ता के बारे में पूछने लगे तो शिक्षक ने इसे अन्य रूप में समझकर ग्रामीणों को खबर कर दिया जिससे ग्रामीण आ गए और बच्चा चोर समझने लगे जो कि गलत था।थानाध्यक्ष ने दोनों के पहचान पत्र व मोबाइल से उनके संबंध में जांच पड़ताल करने के उपरांत दोनों को बेकसूर पाया,जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

Related posts