राखी का पवित्र धागा ऐसा पवित्र बंधन है जिसमें स्नेह की डोर बंधी है,यह त्योहार हमारी संस्कृति का परिचायक है। आज मैं एक बहन होने के नाते आप सब समाज के भाइयों से एक नम्र निवेदन करती हूं कि एक संकल्प लीजिये अपनी बहनों के लिए जिस तरह समाज मे हर दिन बहनों के प्रति हो रहे अत्याचार करने वाले रावण के रूप में हैवान बन के हर एक दिन लाखो बहनों को अपना शिकार बना रहे हैं और बहन आज भी डर से बेख़ौफ़ घर से निकलने के लिए सोचती है इस पावन पर्व में आप सब भाई इस समाज के हैवानों का नाश करने का स्कल्प लेते हुए अपनी बहन सब को एक नए रूप में तोफा दीजिये इसे बबड़ा रक्षा बंधन में कोई गिफ्ट नही होगा अगर आज सभी बहन रक्षाबंधन पर अपने अपने भाई को राखी बांधती है लेकिन इस समाज में अभी भी समाज को बेटी बेखौफ होकर घर से निकलने के लिए अभी भी सोचती है कि कहीं ना कहीं मन में डर सा है आज कल बहन सुरक्षित नहीं है आए दिन किसी ना किसी बहन हवस का शिकार बन रही है आज हम सभी बहन को यह संकल्प लेना होगा कि कोई भी हैवान हम बहनों को आसपास भी आंख उठाकर देख उसका आंख फोड़ दे आप सभी को रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।
DHANBAD:आर्म्स एक्सेंप्शन को लेकर स्क्रीनिंग समिति की बैठक संपन्न
आर्म्स एक्सेंप्शन को लेकर स्क्रीनिंग समिति की बैठक संपन्न