धनबाद : मेयर प्रत्याशी रत्नेश कुमार ने कहा कि पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल का मानसिक संतुलन खराब होने के कारण तेली समाज को अपमानजनक शब्द का प्रयोग किया

धनबाद:पूर्व मेयर का मानसिक संतुलन हो गया हैं खराब, तैलिक समाज से माफी मांगे चंद्रशेखर अग्रवाल: रत्नेश कुमार धनबाद समाजसेवी व मेयर प्रत्याशी रत्नेश कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की चंद्रशेखर अग्रवाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दलित विरोधी हैं र्पुव मेयर उन्होंने तैलिक साहु समाज के प्रति अर्मयादित भाषा का प्रयोग कर मजाक व अपमान करने का काम किया हैं, इस कृकित्य के लिए वे तैलिक साहू समाज से माफी मांगे, अन्यथा जनता तो उन्हें सबक सिखाने को तैयार हैं!रत्नेश ने कहा कि लगता है पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल का उम्र के तगाजे की वजह से मानसिक संतुलन खराब हो गया है। हर अन्याय व अत्याचार के खिलाफ मैं हमेशा समाज के हर वर्ग के लिए आवाज उठाने से पीछे नहीं हटूंगा, र्पूव मेयर को हर हाल में तैलिक समाज से माफी मांगनी होगी।

Related posts