ओयरा पेट्रोल पंप पर सड़क दुघर्टना मे दो युवक घायल

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट






जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज मंगलवार को
सोनो पेट्रोल पंप के पास दो बाइक की टक्कर में दो लोग घायल हो गए। बताते चले घायल युवक की पहचान रोहित कुमार पिता इशरी यादव ग्राम खोटवा उम्र 18 वर्ष दूसरा युवक रविंदर वर्मा पिता द्वारिका महतो ग्राम शेरपुरा गिरिडीह उम्र 35 वर्ष बताया जाता है ।

रोहित कुमार ने बताया कि वह खोटवा अपने घर से झाझा जा रहा था । इसी बीच पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने के लिए जैसे ही मोड पर पीछे से दूसरी बाइक ने पीछे से ठोक दी जिससे दोनों व्यक्ति घायल हो गया । तुरंत अगल-बगल के सहयोग से एंबुलेंस को फोन किया गया और एंबुलेंस से उसे सोनो सीएससी इलाज के लिए भेजा गया जहां डॉ विक्रांत कुमार और उनके सहयोगियों द्वारा उनका इलाज किया गया , साथ ही दूरभाष के माध्यम से उनके घर वालों को भी सूचित कर दिया गया दोनों की स्थिति सामान्य बनी हुई है ।

Related posts