बोझायत घाट से अवैध बालू ढुलाई में लगे ट्रैक्टर को जब्त करने गई पुलिस टीम के साथ नोक झोंक

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट



जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बोझायत घाट से अवैध बालू खनन व ढुलाई में लगे ट्रैक्टर को जब्त करने गई पुलिस टीम को घेरकर गाली गलौज व धक्का-मुक्की करने के साथ ही जान मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। घटना थाना क्षेत्र के बोझायत पुल के समीप की है। इस मामले में पुलिस ने आठ लोगों को नामजद करते हुए 15 से 20 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि बालू खनन व ढुलाई की गुप्त सूचना पर एसआई मुकेश कुमार केहरी व पुलिस जवानों के द्वारा शुक्रवार को थाना क्षेत्र के बरनार नदी के बोझायत पुल के समीप छापेमारी की गई। इस दौरान एक ट्रैक्टर पर नदी से बालू लोड किया जा रहा था। सभी मजदूर पुलिस को देखकर भागने लगा।जवानों के सहयोग से खदेड़कर एक युवक को पकड़ा गया।पकड़ाए युवक की पहचान चरकापत्थर थाना क्षेत्र के जेरुआनारी के आशुतोष कुमार सिंह उर्फ कारू सिंह के रूप में हुई है जो उक्त ट्रैक्टर का चालक था। पुलिस गिरफ्तार चालक को लेकर जैसे ही बोझायत पुल के समीप पहुंची तो 20 से 25 की संख्या में लोगों ने ट्रैक्टर को घेर लिया व जब्त ट्रैक्टर व गिरफ्तार चालक को जबरन छुड़ाने लगा।चरकापत्थर पुलिस के सहयोग से आक्रोशित भीड़ को समझाने का प्रयास किया गया पर भीड़ में शामिल जेरुआनारी के निरंजन सिंह, सुमन सिंह, बोझायत के चिंटू सिंह, विपिन ठाकुर, लक्ष्मीकांत मिश्रा, दीपक सिंह, छूटो सिंह, निमियाटांड के नरेश मंडल सहित 15 से 20 अज्ञात लोगों द्वारा पुलिस के साथ गाली गलौज, धक्का-मुक्की की गई और जान मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने धैर्य का परिचय देते हुए काफी मशक्कत के बाद जब्त ट्रैक्टर व गिरफ्तार चालक को लेकर थाना पहुंची। ग्रामीणों का आरोप सोनो पुलिस कर रही है मनमानी वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने सोनो पुलिस पर मनमानी का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि दुर्गा मंदिर में मरम्मत कार्य के लिए सभी ग्रामीणों के सहयोग से एक ट्रैक्टर बालू ले जाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस के द्वारा जबरदस्ती की गई जबकि यह चरकापत्थर थाना का इलाका है।

Related posts