राहगीर त्राहिमाम बालू परिवहन में लगे वाहनों से सोनो में लग रहा भीषण घंटो जाम

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट




जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बालू लदे वाहनों के चलते लगने वाले जाम से सोनो के लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है। सोमवार को एक बार फिर से बालू लदे वाहनों के चलते सोनो चौक पर भीषण जाम लग गया। इस कारण एनएच 333 व एनएच 333ए के साथ ही सोनो चरकापत्थर मार्ग पर बड़ी संख्या में गाड़ियां फस गई।

जाम इतना अधिक था कि पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था। गौरतलब हो कि बालू लदे वाहनों के कारण सोनो चौक पर तकरीबन रोजाना जाम की स्थिति बन रही है।सोमवार को सोनो खैरा मार्ग, सोनो झाझा मार्ग, सोनो चकाई मार्ग, सोनो चरकापत्थर मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।जाम के कारण गाड़ियां रेंग रही थी और जाम में फंसे वाहन चालक पसीना पसीना हो रहे थे। जो वाहन चालक जाम से बाहर निकल रहे थे उनके चेहरे पर जंग जीतने के समान सुकून दिखाई पड़ रहा था। हालाकि पुलिस जवानों ने काफी मशक्कत के बाद यातायात को कुछ देर के लिए सुचारू करवाया । बाइक, ऑटो , ई-रिक्शा भी बन रही है जाम का कारण सोनो में जाम की समस्या का स्थाई समाधान निकल पाना शायद नहीं दिखता है। ऑटो, बाइक, ई रिक्शा की बेतरतीब पार्किंग के साथ ही स्थानीय दुकानदारों द्वारा सड़कों का अतिक्रमण करना भी जाम की समस्या का एक बड़ा कारण है। प्रशासन द्वारा इन लोगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है, जिससे इन लोगों का हौसला बढ़ता ही जा रहा है और इसके साथ ही सोनो में जाम की समस्या भी।

Related posts