जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र की एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म होने का मामला सामने आया है। विवाहिता सोमवार को झाझा स्थित बंधन बैंक रुपया जमा करने जा रही थी इस दौरान आरोपित उसे जबरन उठा कर जोकटिया जंगल में ले गए और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। उसके साथ मारपीट की और गला दबाकर मारने का प्रयास किया जिससे वह बेहोश हो गई। विवाहिता ने उक्त मामले में सलैया के दिलीप यादव व दो अन्य को आरोपित करते हुए थानाध्यक्ष को आवेदन देकर केस दर्ज कराया है। दिए आवेदन में महिला ने बताया कि वह उनतीस हजार रुपया लेकर बंधन बैंक झाझा जमा करने जा रही थी। इसी दौरान जोकटिया जंगल के समीप उक्त आरोपित अपने दो साथी के साथ बाइक से आया और उसका रास्ता रोक लिया। तीनों मिलकर उसे जबरन उठाकर जंगल ले गया जहां दिलीप यादव ने उसे जमीन पर पटक दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया।जब वह हल्ला करने लगी तो तीनों ने मिलकर उसे मारा और दिलीप यादव उसका गला दबाने लगा जिससे वह बेहोश हो गई।जब उसे होश आया तो पता चला कि उक्त आरोपित उसका सारा पैसा और मोबाइल लेकर भाग गया है।उसके बाद वह किसी तरह घर आई और मामले की जानकारी दी। मंगलवार को विवाहिता सोनो थाना पहुंची और घटना को लेकर आवेदन दिया। थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।