जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के विभिन्न विद्यालयों मे आज कक्षा एक में पढ़ने वाले बच्चों के शैक्षणिक विकास को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से चहक कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में बच्चों के खेल, कथा-कहानी, चित्रकारी, गीत-संगीत आदि के माध्यम से पढ़ाया जा रहा है। इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है। चहक कार्यक्रम के तहत बच्चों में हो रहे शैक्षणिक विकास की जानकारी के आदान-प्रदान को लेकर विभाग के निर्देश पर गुरुवार को सभी प्राथमिक विद्यालयों में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।संगोष्ठी की सफलता के लिए विद्यालय की ओर से पहले से ही तैयारी की जा रही थी।आदर्श मध्य विद्यालय सोनो के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर अभिभावकों को आमंत्रण पत्र दिया गया था। अभिभावकों के विद्यालय में आने पर उनके स्वागत के लिए बाल संसद की टीम तैयार की गई थी। विद्यालय पहुंचने पर उनका सम्मान किया गया विद्यालय परिसर का भ्रमण कराकर उनके बच्चो में हो रहे बदलाव की जानकारी उन्हें दी गई। उन्होने बताया कि अब चहक की धमक से बच्चों की प्रगति को उजागर करने और अभिभावकों के बीच बच्चों के अधिगम, व्यवहार, गतिविधि का असर आदि को एक-दूसरे से साझा करने के उद्देश्य से निजी विद्यालयों की तर्ज पर सरकारी विद्यालयों में भी शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी आयोजित की जा रही है, जिससे बच्चों के शैक्षणिक विकास की जानकारी अभिभावकों को मिलेगी।उन्होंने बताया कि इससे बच्चों को हौसला बढ़ेगा। संगोष्ठी के दौरान विद्यालय के सभी शिक्षकों का अभिभावकों से परिचय कराया गया।संगोष्ठी के दौरान बच्चों से गतिविधियां कराई गई, जिससे अभिभावक इस कार्यक्रम की अहमियत से अवगत हुए।