जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को थाना क्षेत्र से एक मैजिक वाहन से गुप्त सूचना के आधार पर 22 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई थाना क्षेत्र के लोहा लखनकियारी मार्ग पर की है। हालांकि इस दौरान वाहन चालक पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका और वह मौके से फरार हो गया। इस बाबत थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि शनिवार देर शाम को गुप्त सूचना के आधार पर एसआई त्रिपुरारी कुमार व पुलिस जवानों के साथ थाना क्षेत्र के लोहा लखनकियारी मार्ग पर वाहन जांच अभियान चलाया गया और बिना नंबर की एक लाल रंग के मैजिक वाहन को जांच के लिए रोका गया। तलाशी के क्रम में मैजिक वाहन से रॉयल चैलेंज 750एमएल का दस बोतल,375 एमएल का चार बोतल व इंपिरियल ब्लू 375एमएल का आठ बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ। हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर मैजिक वाहन का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने जब्त शराब के साथ मैजिक वाहन को थाना लाई और आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।