जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरकापत्थर एसएसबी ने सेवा और बंधुत्व के ध्येय को सामने रखते हुए सी समवाय चरकापत्थर के जवानों ने सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव के नेतृत्व में ग्राम नैनीपत्थर , घोटारी में ग्रामीणो के साथ दीपोत्सव मनाया। आज से पहले नक्सल प्रभावित इस सुदूर ग्राम में कभी इस प्रकार से दीपावली नहीं मनाई गई।
जवानों ने सुबह जाकर गांव में रंगोली और तोरण द्वार सजाया और पूरे गांव में खील पताशे बांटे। शाम को जवानों की टोली ने पहले हर घर के बाहर दीप जलाए फिर सभी गांववासियों को मिठाईयां भेंट की। सभी बच्चो को फुलझड़ी और हल्के पटाखे भी बांटे और सावधानीपूर्वक उन्हे जलाया भी।
इतनी खुशियां मिलने के बाद ग्रामीणो का चेहरा देखते बनता था । वो सोच रहे थे कि कहिं सपना तो नही देख रहे है । साथ ही बच्चो की चेहरे की खुशियां भी देखने लायक थी । जवानों ने बताया कि हम अपने घरों से दूर है, हमारे लिए यही हमारा परिवार है , और अपने इस विस्तृत परिवार के साथ दीवाली मानकर हमने त्योहार के उत्साह को चौगुना किया। जो सुखद अनुभूति आज दीवाली मनाकर मिली ऐसी कभी नहीं मिली। कमांडेंट ने बताया कि एसएसबी क्षेत्र की सुरक्षा के लिए तो हमेशा से ही प्रतिबद्ध हैं इसके अतिरिक्त हमारा एक एक जवान सेवा की मिसाल पेश कर रहा है। आप बताइए ऐसी दीपावली कहा सुनने को मिलती है जहां हिंदुस्तान के विभिन्न क्षेत्रों से आए वर्दीधारी जवान इन बच्चो के साथ फुलझड़ी जला रहे हो और मिठाई खा रहे हो।