जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
नहीं चलेगी प्रशासन की मनमानी, जारी रहेगा बालू उठाव का विरोध,ग्रामीणों पर दर्ज मुकदमा लेना होगा वापस बालू उठाव का विरोध कर रहे ग्रामीणों पर दर्ज मुकदमा वापस लेना होगा।प्रशासन और संवेदक की मनमानी नहीं चलेगी।बालू उठाव का विरोध जारी रहेगा। मंगलवार को सोनो में बालू उठाव व ग्रामीणों पर दर्ज किए गए मुकदमे के विरोध में निकाले गए प्रतिवाद मार्च के दौरान प्रखंड प्रमुख शीला देवी व मुखिया रेखा देवी ने यह बात कही।
उन्होंने कहा कि बरनार हमारी धरोहर है और हम इसे किसी कीमत पर मिटने नहीं देंगे। गौरतलब हो कि बरनार नदी के सोनो घाट से बालू उठाव का विरोध जारी है। यहां के ग्रामीण गोलबंद हो लगातार आंदोलन कर रहे हैं। संवेदक के द्वारा बालू उठाव का विरोध कर रहे ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
इसको लेकर मंगलवार को प्रतिवाद मार्च निकाला गया। इस प्रतिवाद मार्च में सोनो सहित प्रखंड के विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण, किसान,व्यवसाई जनप्रतिनिधि, शामिल हुए। प्रखंड प्रमुख शीला देवी व सोनो पंचायत की मुखिया रेखा देवी के नेतृत्व में बरनार नदी के घनश्याम घाट से प्रारंभ हुआ यह प्रतिवाद मार्च पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचा।
बाजार के व्यवसाई अपने अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर इस प्रतिवाद मार्च में शामिल हुए तो सैकड़ों की संख्या में महिलाएं भी घरों से निकलकर इस मार्च का हिस्सा बनी।इस दौरान लोगों ने जमकर प्रशासन विरोधी नारे लगाए। प्रखंड मुख्यालय में अंचलाधिकारी राजेश कुमार को ज्ञापन सौंपा गया।
मौके पर पूर्व प्रमुख सत्येंद्र राय, आलमगीर अंसारी, मुखिया जमादार सिंह, गेना मांझी, अवधेश कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य मंजू देवी, दिलीप कुमार,चंद्रकिशोर राम, राम नरेश सिंह, सरपंच मिट्ठू यादव, रामाकांत पासवान, औमुखिया प्रतिनिधि दिगंबर पांडेय, एतवारी यादव, समाजसेवी गौरव सिंह राठौर, रामचरित्र मंडल,महेंद्र दास, प्रदीप वर्णवाल सहित सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष शामिल थे। मिटने नहीं देंगे बरनार की अस्मिता ।
प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह लोहा पंचायत के मुखिया जमादार सिंह ने कहा कि बरनार की अस्मिता से खिलवाड़ किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा। अब यह सिर्फ सोनो की लड़ाई नहीं है।जाति, धर्म, क्षेत्रीय राजनीति से ऊपर उठकर पूरा प्रखंड इस मुद्दे पर एक साथ है। संवेदक व प्रशासन की मनमानी नहीं चलेगी। ग्रामीणों पर किया गया झूठा मुकदमा वापस लेना होगा। महेश्वरी पंचायत के मुखिया अवधेश कुमार सिंह, समाजसेवी गौरव सिंह राठौड़ ने कहा कि सरकार ने माना कि हमारे यहां सोने का अकूत भंडार है, फिर सरकार क्यों नहीं निकाल रही है। हमारे प्राकृतिक संसाधन कर रही है,
जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।वहीं बिहार सरकार पथ निर्माण विभाग के सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता रमेश कुमार सिंह ने बताया कि सरकार के बालू खनन के मानक के अनुसार भी जमीन के अंदर वाटर टेबल को डिस्टर्ब नहीं किया जा सकता। यहां ग्रामीणों का आंदोलन जायज है।नदियों सहित अन्य प्राकृतिक संसाधनों की निगरानी प्रशासन की जिम्मेदारी है। संवेदक द्वारा वाटर टेबल को डिस्टर्ब किया जा रहा है तो कार्रवाई की जानी चाहिए। प्राप्त ज्ञापन को वरीय पदाधिकारियों को अग्रसारित किया जाएगा। निर्देश के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। राजेश कुमार
अंचलाधिकारी , सोनो