ओवरटेक करने को लेकर हुआ था विवाद ट्रक में तोड़फोड़, चालक के साथ मारपीट

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट











जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भिठरा पेट्रोल पंप के पास ओवरटेक करने को लेकर हुए विवाद में शनिवार को एक ट्रक चालक के साथ मारपीट व ट्रक में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। घटना थाना क्षेत्र के एनएच 333 सोनो झाझा मार्ग पर भीठरा पेट्रोल पंप के समीप की है। हालांकि सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम,एसआई त्रिपुरारी कुमार पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और घायल ट्रक चालक को कब्जे में लेकर इलाज के लिए सोनो लाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक संख्या एनएल 01एए 4395 के चालक के अनुसार वह झाझा की ओर से आ रहा था। अलकजरा के समीप एक टोटो से ओवरटेक करने के क्रम में विवाद हुआ। इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा गाली-गलौज किया जाने लगा। उसके साथ मारपीट की गई।उसके बाद वह ट्रक लेकर वहां से भागना चाहा। इसी दौरान कुछ लोग उसकी ट्रक में लटक गए।भीठरा में ट्रक चालक ने गाड़ी रोक दी। तभी पीछे से आ रहे कुछ लोगों ने ट्रक चालक को घेर लिया, उसके साथ मारपीट की। ट्रक में भी तोड़फोड़ की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल ट्रक चालक को कब्जे में लेकर इलाज के लिए सोनो लाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक चालक द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Related posts