ओयरा पेट्रोलपंप के समीप तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत एक घायल

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट




जिले के सोनो-चकाई मुख्य मार्ग पर ओयरा पेट्रोलपम्प के समीप मंगलवार की देर शाम तेज रफ्तार बाइक सवार ने एक व्यक्ति को ठोकर मारते हुए खुद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। तुरंत अगल-बगल के सहयोग से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया । इस दुर्घटना में व्यक्ति की इलाज के दौरान देर रात सदर अस्पताल में मौत हो गई। जबकि बाइक सवार घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है ।मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। जबकि घायल युवक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के बिखनपुर निवासी अजीत कुमार के पुत्र ऋषि कुमार के रूप में हुई है। घायल युवक ऋषि कुमार ने बताया कि वे अपने साथी दिवेश कुमार के साथ बाइक से देवघर जा रहे थे। इसी दौरान ओयरा पेट्रोलपम्प के पास अचानक बाइक के आगे एक व्यक्ति आ गया। जिसे बचाने की कोशिश की गई लेकिन बाइक अनियंत्रित होकर ठोकर मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें वे और एक व्यक्ति घायल हो गए। वहीं उक्त व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई ।

Related posts