औयरा के ग्रामीणो द्वारा अपने घाट से बालू खनन पर रोक लगाने की मांग

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र मे चल रहे बालू उठाव के विरोध में सोनो में लगातार ग्रामीण एकजुट हैं।जहां बरनार नदी के सोनो घाट से बालू उठाव के विरोध में आंदोलन जारी है तो वहीं औयरा घाट से बालू उठाव का विरोध किया। नदी से निकलने वाले रास्ते को अवरुद्ध कर दिया। वही ग्रामीणों ने बालू उठाव का विरोध कर रहे युवकों के साथ जुगड़ी गांव के लोगों द्वारा मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। शंकर सिंह, संतोष सिंह, नंदन सिंह, वीरेंद्र सिंह,रंजीत सिंह, मीरा देवी, प्रभा देवी, माया देवी, अंजू देवी, जानकी देवी सहित दर्जनों ग्रामीणों का आरोप है कि बालू खनन के लिए बरनार नदी के जुगड़ी घाट की बंदोबस्ती की गई है

पर संवेदक के द्वारा जुगड़ी घाट के साथ ही औयरा घाट से भी बालू का खनन पोकलेन व जेसीबी द्वारा किया जा रहा है। नदी में बड़ा बड़ा गड्ढा बन गया है जिससे जान-माल की क्षति की आशंका प्रबल हो गई है। ग्रामीणों का कहना था कि संवेदक के द्वारा जुगड़ी घाट से बालू का उठाव करने पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है पर औयरा घाट की बंदोबस्ती नहीं हुई है फिर यहां से बालू खनन क्यों किया जा रहा है? ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर मामले पर कार्रवाई करते हुए औयरा घाट से अवैध बालू खनन पर रोक लगाने की मांग की है। हालांकि एएसआई नवल किशोर यादव पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया व विभागीय निर्देश पर कार्रवाई करने की बात कही।

Related posts