सरस्वती शिशु मंदिर के संस्थापक की पुण्यतिथि मनाई

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट




जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर के संस्थापक प्रधानाध्यापक स्वर्गीय महेंद्र प्रसाद सिंह को उनकी 17वी पुण्यतिथि पर विद्यालय के सभागार में विद्यालय के सभी शिक्षकों और प्रबंधन समिति के पदाधिकारी के द्वारा उनको श्रद्धांजलि देकर उनकी पुण्यतिथि मनाई गई । बताते चलें कि स्वर्गीय महेंद्र प्रसाद सिंह के पुण्यतिथि पर उनके तैलीय चित्र पर विद्यालय प्रबंधन समिति और शिक्षक गण के द्वारा पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया गया और उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों को याद किया गया । माल्यार्पण करने वालों में प्रबंधन समिति के रंजीत सिंह , मनोज सिंह व उनके पुत्र काजल सिंह ने स्वर्गीय सिंह के योगदान और उनके व्यक्तित्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए उन्हें एक बेहतरीन प्रधानाध्यापक और कुशल व्यवस्थापक बताया । महेश्वरी गांव निवासी स्वर्गीय महेंद्र सिंह सोनो में रहकर विद्यालय की स्थापना कर बच्चों को एक बेहतरीन शिक्षा देने वाले सरल स्वभाव के व्यक्ति थे । उनके द्वारा दिए गए अपने बहुमूल्य समय को याद किया और उनके शिक्षण में जिन छात्रों ने अपनी सफलता का परचम लहराया वह सराहनीय कार्य कहा जा सकता है इस अवसर पर वहां मौजूद रंजीत सिंह , मनोज सिंह के अलावे प्रधानाचार्य राकेश कुमार चौधरी , भरत राय, रणजीत राय , काजल सिंह , जितेंद्र सिंह ,अतुल कुमार, वरुण यादव सहित बहुत से शिक्षक और गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related posts