बुलन्दशहर के गांव फरीदा बांगर में बुखार का कहर, खबर चलने पर स्वास्थ विभाग की टूटी नींद, गांव में टीम भेजकर करायी जांच

आजकल तरह तरह का बुखार चल रहा है। आमजन बुखार की चपेट में आ रहा है ऐसा ही अजीबोगरीब बुखार उ0प्र0 के जिला बुलन्दशहर के गांव बांगर में देखा गया है कि बुखार से लगातार मौत रही है इस मामले की जब खबर चलायी गयी तो स्वास्थ विभाग नींद खुल गयी हरकत में आ गया स्वास्थ विभाग ने आनन फानन में एक टीम गांव फरीदा बांगर में भेजकर केंप लगाकर डोर टू डोर जांच करायी ओर दवाई बँटवाई।
इस टीम में स्वास्थ विभाग के मुखिया ए0सी0एम0ओ रोहिताश्व यादव के अलावा कई अधिकारी भी गांव में जा धमकें। ओर इस मामले को गहनता से लिया।

ब्यूरों- पवन शर्मा बुलंदशहर।
आजाद दुनिया न्यूज

Related posts