बुलंदशहर ई रिक्शा चालक की हत्या का सनसनीखेज खुलासा

आज से तीन दिन पूर्व उ0प्र0 के जिला बुलन्दशहर के थाना डिवाई क्षेत्र में एक ई रिक्शा चालक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी थी जिसका शव लहूलुहान हालत में पडा़ मिला था इस शव की तहकीकात में स्थानीय पुलिस गहनता से छानबीन में जुटी हुई थी। क्षेत्राधिकारी वंदना सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कर्ज में डूबे दोस्त ने नयी ई रिक्शा को कब्जाने के लिए योजनावद्व तरीके से फोन कर अपने मृतक दोस्त देवेश को बुलाया ओर उसके ही रिक्शा में बैठकर गांव विलोना रुप रोड पर पहुंच गया ओर मौका पाकर दोस्त पर वार कर फिर टी शर्ट से गाल घोंट कर हत्या कर दी थी। ओर बताया कि हत्यारोपी रामोतार भी ई रिक्शा चलाता था वह पहले ही अपना ई रिक्शा बेच चुका था।

ब्यूरों- पवन शर्मा बुलंदशहर।
आजाद दुनिया न्यूज

Related posts