जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
सोनो थाना के समीप सोमवार की सुबह ग्राम जुगाड़ी के समीप अज्ञात अपराधियों द्वारा दो युवक की गोली मार कर हत्या कर दिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गई। स्थानीय लोगों के द्वारा इस घटना की सूचना सोनो थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सोनो पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई। पुलिस ने दोनों युवक शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया।
मृतक दोनों युवक मे एक की पहचान सोनो के मनोज मांझी और दुसरे युवक की पहचान गरही निवासी बलेश्वर के रूप में हुई, दोनों युवक सोनो इलाके में कचरा चुनने का काम करता था।घटना के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन मामले की तहकीकात के लिए घटनास्थल पर पहुंचे हैं। मौके पर जमुई एसपी के साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा, थानाध्यक्ष सोनो, थानाध्यक्ष झाझा समेत पुलिस बल के जवान घटनास्थल के आसपास के इलाकों में गहन जांच कर रही है।
कुछ समय के लिए सोनो पुलिस छावनी मे तब्दील हो गई । जानकारी के अनुसार दोनों युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जाता है। सोनो इलाके के क्षेत्र में कचरा चुनने का काम करता था। जिसे अज्ञात बेखौफ अपराधियों के द्वारा रविवार की देर रात मे गोली मारकर हत्या कर दिया गया। गोलियों की आवाज सुनकर स्थानीय लोग सहम गये और जब तक कुछ समझ पाते और अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। इधर दोनो युवक की मौत हो चुकी थी । स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना सोनो थाने पुलिस को दिया। सूचना
मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने घटनास्थल से गोलियों का दो खोखा भी बरामद किया है। फिलहाल अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी और घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। हत्या की जांच के लिए पुलिस ने खोजी कुता, फोरेंसिक टीम और डाटा डंप की टीम का सहयोग ले रही है और जांच की जा रही है ।समाचार प्रेषण तक जांच जारी थी ।