जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज 16 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कंपनी मुख्यालय चरकापत्थर ने समय से जवानों को अस्पताल भेजकर बुजुर्ग व्यक्ति की जान बचाई है। ग्राम चरकापत्थर के सीता राम सिंह को उनके बेटे विकास सिंह के द्वारा जमुई स्थित गोदावरी नर्सिंग होम में आपातकालीन स्थिति में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने जांच कर जल्द ही 2 यूनिट A पॉजिटिव रक्त इंतजाम करने को कहा ।
जिस पर सीताराम सिंह के पुत्र विकास सिंह उम्मीद के साथ 16वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के समवाय मुख्यालय चरकापत्थर में संपर्क किया । जिस पर बिना देरी किए 16वीं वाहिनी के कमांडेंट मनीष कुमार ने समवाय मुख्यालय चरकापत्थर से आरक्षी सईदा राव एवं सहायक उपनिरीक्षक जयंता घोष को रक्तदान करने के लिए गोदावरी नर्सिंग होम जमुई भेजे। जिस पर जवानों ने तत्परता दिखाते हुए समय से पहुंचकर स्वेच्छा से रक्तदान कर बुजुर्ग की जान बचाई । यह पहला मौका नहीं है जब एसएसबी किसी की मदद की हो। इससे पहले भी कई बार 16वीं वाहिनी के जवानों ने अपने कार्य क्षेत्र में लगे लोगों की मदद कर सेवा सुरक्षा बंधुत्व की मिसाल को कायम किया है। एसएसबी के अधिकारियों का कहना है कि हमें जब भी मौका मिलेगा हम लोगों की मदद करने में पीछे नहीं हटेंगे।