जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड मुख्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर जुट रही भारी भीड़, अफरा तफरी का माहौल, पर जिम्मेदार मौन छोटे-छोटे बच्चों के साथ राशन कार्ड अद्यतन कराने के लिए पहुंची महिलाएं, काउंटर पर भीड़
मंगलवार को दोपहर दो बजे रजौन की मुस्तरी खातून अपने छह माह के बच्चे को गोद में लिए भीड़ में आगे जाने की जद्दोजहद कर रही है। हाथ में कागज है। वह जल्दी से काउंटर के पास पहुंचना चाह रही है पर काउंटर पर भीड़ अधिक है। पूछने पर उसने बताया कि आरटीपीएस काउंटर में राशन कार्ड अद्यतन किया जा रहा है। उसे राशन कार्ड में परिवार के सदस्यों का नाम जुड़वाना है। इसके लिए वह इस भीषण ठंड में सुबह चार बजे घर से चली,
पर लगता है आज भी उसका काम नहीं हो पाएगा। ठीक यही स्थिति गोरबामटिहाना की सकीना लखनकियारी की चांदनी कुमारी, सुनीता देवी, गीता देवी, रजौन की ममता देवी, सरिता देवी, हिना देवी सहित सैकड़ों महिलाओं की है। सभी इस आस में सुबह से इस कड़कड़ाती ठंड में भी आरटीपीएस काउंटर पर खड़े है कि उनके राशन कार्ड अद्यतन का काम आज हो जाए।
सुबह से शाम हो रहा है पर अफरातफरी की स्थिति में आवेदन आरटीपीएस काउंटर तक नहीं पहुंच पा रहा है।सुबह से ही एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ लगी रहती है।महिलाएं धक्का-मुक्की करती है,लड़ते झगड़ते गिरते किसी तरह काउंटर पर पहुंचती है। दरअसल आरटीपीएस काउंटर पर प्रखंड के तकरीबन बत्तीस हजार राशन कार्ड अद्यतन करने के लिए आवेदन लिया जा रहा है।
प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष परिवार के सदस्यों का नाम जुड़वाने के लिए आरटीपीएस काउंटर पहुंच रहे हैं। भारी भीड़ जुट रही है, पर इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा यहां नहीं रहता है। अव्यवस्था के कारण लगभग प्रत्येक दिन
अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो रही है। महिलाओं के बीच हुई मारपीट मंगलवार दोपहर को एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में दो महिलाओं के बीच कहासुनी के बाद अचानक मारपीट होने लगी, जिससे काउंटर पर अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। हालांकि भीड़ से ही कुछ लोगों ने स्थिति को संभाला।वहीं सोमवार को भी भीड़
में कई महिलाएं गिर गई थी। लिहाजा इस अव्यवस्था के बीच राशन कार्ड में परिवार के सदस्यों का नाम जुड़वाना महिलाओं की जान पर बन आया है।वहीं जिम्मेदार मौन हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बनाया गया रोस्टर आरटीपीएस काउंटर पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए
रोस्टर बनाया गया है।गुरुवार को सोनो, बलथर, लोहा, बेलम्बा,ढोंढ़री, लखनकियारी, पैरा मटिहाना, शुक्रवार को सारेबाद, छुछुनरिया, थम्हन, रजौन,नैयाडीह, दहियारी व शनिवार को केशोफरका, चुरहेत, लालीलेवार, महेश्वरी, गंदर व बाबुडीह पंचायत के लोगों का राशन कार्ड में नाम प्रविष्टि के लिए आवेदन लिया जाएगा।
मो मोइनुद्दीन बीडीओ,सोनो