धनबाद : शहर के रणधीर वर्मा चौक पर बुधवार को छात्राओं का आक्रोश फूटा। झारखंड एकेडमिक काउंसिल के 12वीं की परीक्षा फल में गलत नीतियों का विरोध करते हुए छात्राओं ने भारी बारिश के दौरान शहर के रणधीर वर्मा चौक को जाम कर दिया। जिससे सैकड़ों गाड़ियां जहां तहां रुक रुक गई।
मौके पर उपस्थित छात्राओं ने स्पष्ट कहा कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ जो पास-खेल का खेल रचा है। उसका वह लोग अंतिम समय तक विरोध करते रहेंगे। काउंसिल को परीक्षा फल के पुनः प्रकाशन के लिए बाध्य करेंगे। वहीं छात्राओं ने कहा की कुछ छात्रों को पास किया जाना और कुछ को फेल किया जाना सरासर गलत है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल की मनमानी नीतियों का वह विरोध कर रहे हैं। सड़क जाम के दौरान छात्राएं आम जनों को किसी भी हालत में सड़क जाम को तोड़कर जाने नहीं दिया। इस दौरान पुलिस, महिला, बाइक सवार, कार चालक समेत सभी को रोक दिया।
वही सड़क जाम के दौरान बंगाल की एक एंबुलेंस जाम में फंस गई, जिसे पत्रकारों ने प्रयास करके रास्ता दिलाया। जिससे कि एंबुलेंस में जा रहे मरीज की जान को कोई खतरा नहीं पहुंचे। वही छात्राओं का कहना था कि वह लोग लगातार आंदोलनरत है, परंतु झारखंड सरकार और एकेडमिक काउंसिल कान मूंद कर सोया हुआ है। ऐसा प्रतीत होता है कि छात्रों के भविष्य की उन्हें कोई फिक्र नहीं है।
इस बारिश में वह लोग अपने जीवन को बचाने हेतु आंदोलन के लिए मजबूर हैं। सड़क पर आवागमन को बाधित करने पर भी उन्होंने अपना दुख जाहिर किया और कहां कि अपने भविष्य को बचाने के लिए वह ऐसा सख्त कदम उठाने को मजबूर हुए हैं। अन्यथा वह लोग कभी भी उग्र रुख अख्तियार नही करती। सड़क जाम के दौरान पुलिस मौके पर तैनात रही, परंतु आंदोलनरत छात्रों ने उनकी एक नहीं सुनी।
माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन
माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन*