भारतीय जनता पार्टी एवं टाईगर फोर्स के एक – एक कार्यकर्ताओं को कानून पर पूर्ण विश्वास है । हम कानून का सम्मान करते है जैसा की बाघमारा सहीत और पूरा कोयलांचल जान चुकी जब प्रदेश में महागठबंधन की सरकार बनी है बाघमारा के भाजपा कार्यकर्ताओं, तो कभी हमारे परिवार के लोगों का नाम जोड़ दिया जाता ।आये दिन बाघमारा के कोने कोने में गोली बम चला है गोली बम चलाने और चलवाने वाले कई लोग पकडाए भी लेकिन फिर ढुलु महतो का जोड़ दिया जाता है । जब से प्रदेश में सरकार बनी है यहाँ के ऑउटसोर्सिग कंपनी में ना यहाँ के आधार कार्ड ना वोटर कार्ड वाले को काम पर रखा गया बल्कि की बाहर के लोगों को ला कर रखा गया है जबकि वर्तमान सरकार 75% लोकल को रखने की बात करती है । भारतीय जनता पार्टी और टाईगर फोर्स के कार्यकर्ताओं पर विरोधि गलत – गलत हत्थकंडे अपनाकर झूठे मुकदमे में फ़सा कर हिम्मत को कमजोर करने व डराने की की सोच रखते तो ये विरोधियों की भुल है क्यूँकि शुरू से हीं हमारे एक एक कार्यकता डरने वाले में से नहीं है भारतीय जनता पार्टी टाईगर फोर्स के कार्यकर्ता बाघमारा की जनता सत्य सच्चाई पर विश्वास करने का काम किया है आने वाले समय में भी सत्य और सच्चाई कानून पर विश्वास रखते हुए काम करेंगे । आप लोगों के आशीर्वाद से प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है हम सरकार में या ना रहे किंतु हमारे कार्यकताओं को अगर आँच भी आया तो ढुलु महतो गोली खाने काम करेगा । सरकार के साथ रहने वाले ना कभी गरीब मजदूरों के हक अधिकार की बात कभी नहीं करते है लेकिन अगर गरीब किसान का बेटा आपका भाई आपका बेटा ढुलु महतो गरीब मजदूरो का हक अधिकार का आवाज उठाता है ये गलत मानसिकता वाले लोग झूठे मुकदमे फसाने का काम करते है ऐसे गलत मानसिकता वाले लोगों को निश्चित तौर पर वक्त आने पर जवाब भी दिया जाएगा । उपरोक्त बाते बाघमारा विधायक ढुलु महतो ने आज प्रात:हजारो की संख्या में चिटाहि विधायक आवास पहुँचे हुए कार्यकर्ताओं /समर्थको को संबोधित करते हुए कहा। इस दौरान अन्य वक्ताओं ने कहा जिस तरह सुबह से हीं वर्षा होने के बावजूद भी इतने लोगों विधायक जी के आवास पहुँच गए निश्चित तौर पूर्ण विश्वास है पत्थर बरसने पर भी हम सब विधायक जी के साथ कदम से कदम मिला कर खड़ा रहने का काम करेंगे ।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।