बिजली विभाग द्वारा बिजली चोरी को ले पांच पर दर्ज कराया मुकदमा

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट



जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरकापत्थर थानाक्षेत्र मे विधुत विभाग के कनीय अभियंता रौशन कुमार ने चोरी छुपे बिजली का उपभोग करने को लेकर चरकापत्थर थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया और पांच व्यक्ति के खिलाफ थाना में केस दर्ज करवाया है।जेई रौशन कुमार ने चरकापत्थर थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में बताया कि मानव बल मुरारी कुमार, प्रमोद कुमार व तजमुल अंसारी के साथ विद्युत चोरी की गुप्त सूचना पर छापेमारी दल गठित कर चरकापत्थर थानाक्षेत्र के विजैया में छापेमारी की गई।विजैया निवासी फकरुद्दीन अंसारी, इतराज अंसारी, तनवीर अंसारी, रमजान मिया व गुलजान मियां पर पूर्व से बिल बकाया रहने के कारण बिजली काट दी गई थी, बावजूद अपने आवासीय परिसर में सर्विस लाइन नें अलग से तार जोड़कर चोरी छुपे बिजली का उपयोग कर रहा था।सभी को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया।तार जब्त कर लिया गया है।जेई ने बताया कि इससे विभाग को राजस्व की क्षति हुई है।फकरुद्दीन अंसारी पर बकाया सहित 20462 रुपये,इतराज मियां पर बकाया सहित 24139 रुपये,तनवीर अंसारी पर 19601 रुपये,रमजान मियां पर 16842 रुपये व गुलजान मियां पर बकाया सहित 22407 रुपये जुर्माना करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया गया है।विभाग द्वारा चलाए गए इस अभियान से अवैध रूप से बिजली का उपभोग करने वाले लोगों के बीच हड़कंप मचा है।

Related posts