जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विधुत विभाग के कनीय अभियंता रौशन कुमार ने चोरी छुपे बिजली का उपभोग करने को लेकर सोनो थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया और ग्यारह व्यक्ति के खिलाफ थाना में केस दर्ज करवाया है।जेई रौशन कुमार ने थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में बताया कि दिलीप कुमार चौधरी विधुत अधीक्षण अभियंता एसटीएफ,जमुई, बिनोद कुमार नागर, सहायक विद्युत अभियंता झाझा, मानव बल रामदेव कुमार,मिथलेश कुमार व बिनोद कुमार के साथ विद्युत चोरी की गुप्त सूचना पर छापेमारी दल गठित कर थानाक्षेत्र के लखनकियारी व अमझरी में छापेमारी की गई।लखनकियारी निवासी हरिशंकर मंडल, यशवंत कुशवाहा, सुरेंद्र मंडल व अमझरी निवासी अभिमन्यु कुमार मंडल, सौदागर मंडल, मनीर मियां व असलम मियां अपने आवासीय परिसर में कनेक्शन रहते हुए मीटर से पहले सर्विस लाइन में तार जोड़ कर चोरी छुपे बिजली का उपयोग कर रहा था।वहीं अमझरी के ही बिनोद मंडल अपने आवासीय परिसर में तो आबिद अंसारी,मो किताबुद्दीन व मो शहाबुद्दीन को अपने वाणिज्यिक परिसर में एलटी लाइन में टोका लगाकर चोरी छुपे बिजली का उपयोग करते पकड़ा गया। जेई ने बताया कि इससे विभाग को राजस्व की क्षति हुई है। हरिशंकर मंडल पर 12014 रुपये,यशवंत कुशवाहा पर 11366 रुपये, सुरेंद्र मंडल पर 21993 रुपये, अभिमन्यु कुमार मंडल पर 28637 रुपये, बिनोद मंडल पर 18587 रुपये, सौदागर मंडल पर 11587 रुपये, मनीर मियां पर 12774 रुपये, आबिद अंसारी पर 6273 रुपये, मो किताबुद्दीन पर 6273 रुपये, मो शहाबुद्दीन पर 13522 रुपये व असलम मियां 11327 रुपये जुर्माना करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया गया है। विभाग द्वारा चलाए गए इस अभियान से अवैध रूप से बिजली का उपभोग करने वाले के बीच हड़कंप मचा है।
![](https://i1.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.03.05-PM.jpeg?w=640)
![](https://i2.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.05.18-PM-1024x261.jpeg?resize=640%2C163)