जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लखनक्यारी पंचायत के डुमरी गांव में एक कला मंच का उद्घाटन करने के अवसर पर एसडीएम अभय कुमार तिवारी ने बताया कि युवाओं में छिपी अभिनय प्रतिभा को निखारने में मिल का पत्थर साबित होगा, यह कलामंच।यह बातें प्रखंड के डुमरी स्थित कंचनेश्वर
महादेव मंदिर प्रांगण में पंचायत राज लखनकियारी के मुखिया सोनी देवी के सौजन्य से पंचायत विकास मद की राशि द्वारा निर्मित सरस्वती कला मंच का फीता काटकर कर लोकार्पण करते हुए एसडीएम अभय कुमार तिवारी ने कही। उन्होंने कहा कि गांव में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है जरूरत है उसे उचित मंच मुहैया कराने की।
अगर ग्रामीण प्रतिभा को उचित मंच व माहौल उपलब्ध हो तो वे भी राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा सकता है।गौरतलब हो कि डुमरी गांव में आयोजित होने वाला सरस्वती पूजा जिसका ऐतिहासिक महत्व बताया गया है। साथ ही कंचनेश्वर मंदिर में आयोजित शिवरात्रि महोत्सव के मौके पर युवाओं की टोली द्वारा विभिन्न प्रकार के नाटक का मंचन किया जाता है।
साथ ही साथ मंदिर में सांस्कृतिक व आध्यात्मिक गतिविधियां वर्ष भर होते रहता है।कला मंच नहीं रहने के कारण कलाकारों को विभिन्न प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता था। अब सुसज्जित व सभी प्रकार के संसाधनों से युक्त यह कला मंच कलाकारों के लिये उपलब्ध है। जहां वे अपनी कला की प्रस्तुति दे सकेंगें।मौके पर एसडीएम सहित एसडीपीओ झाझा रविशंकर प्रसाद,थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार,स्वच्छता समन्वयक अमित कुमार को अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता शालीग्राम पांडेय ने किया।इस दौरान पूजा समिति के अध्यक्ष दशरथ पांडेय,प्रदीप पांडेय, चंद्रशेखर प्रसाद अमबस्ट, मिथिलेश पांडेय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।